Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में 8.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा न्यूनतम तापमान

Chhapra: विगत 24 घंटों में सारण में ठंड का प्रकोप और बढ़ा है. मौसम विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों में सारण में राज्य का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

सारण में तापमान गिरकर 8.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है. जो प्रदेश के अन्य जिलों से काफी कम है. ऐसे में लोग ठंड से बचाव में जुटे है.

ठंड के बढ़ने से रोजमर्रा के कार्यों पर असर पड़ रहा है. सड़कों पर कोहरे से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. ठंड के मद्देनजर विद्यालय पहले से ही बंद करने के आदेश थें अब आज से कोरोना के कारण भी पाबंदियां बढ़ाई गई है.

भीषण ठंड के बावजूद अबतक छपरा नगर निगम के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव को कोई व्यवस्था नही की गई है. जिससे आम लोग कचड़ा जला कर आग तापने को मजबूर हैं.

Exit mobile version