Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पंजाब के जालंधर से 1200 प्रवासी पांचवी विशेष ट्रेन से पहुंचे छपरा

Chhapra: पाँचवी श्रमिक स्पेशल ट्रेन पंजाब के जालंधर से मंगलवार को छपरा पहुंची. इसके पूर्व दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूरत से, एक ट्रेन तेलंगना से तथा एक ट्रेन राजकोट (गुजरात) से आ चुकी है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा ट्रेन से आये श्रमिक बंधुओं की आगवानी की गयी. इसके बाद बारी-बारी से सभी के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ. लोगों ने अपने धैर्य का परिचय दिया और सभी प्रक्रियाआें का समुचित रूप से पालन किया.

प्लेट फार्म पर हीं लोगों को और उनके बैग या थैले को सैनिटाइज किया गया. इसके लिए टीम लगी हुयी थी. प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गयी जिसके लिए 14 काउण्टर बनाये गये थे और सभी काउण्टर पर दो-दो प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी लगाये गये थे. इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये फुड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया.

बच्चों को अलग से बिस्कीट, टॉफी और कुरकुरे का पैकेट दिया गया, तत्पष्चात् लोगों को उनके गंतब्य के जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया.

छपरा जंक्शन पर आज आये 1200 लोगों में सबसे अधिक सारण जिला के 718 लोग आये हैं. जबकि 482 लोग बिहार के अन्य जिलों के थे.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आये हुए सारण जिला के सभी लोगों को उनके गृह प्रखंड में बनाये गये क्वेरेंटीन कैम्प में भेजा जा रहा है. वहाँ सभी लोगां को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया जाएगा. इन कैम्पों में सुबह में नाशता और दो बार का भोजन ससमय उपलब्ध कराया जाएगा. इन कैम्पां में मनोरंजन के लिए टेलीविजन (एलसीडी) भी लगाया गया है तथा सुबह- शाम योगाभ्यास भी कराया जा रहा है. बिहार के अन्य जिलों के 482 लोगों को बसों के द्वारा उनके गृह जिला भेजा गया.

Prev 1 of 239 Next
Prev 1 of 239 Next

Exit mobile version