Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राजस्थान के अलवर से विशेष ट्रेन से आये 1775 प्रवासी, स्टेशन पर की गयी स्क्रीनिंग

Chhapra: राजस्थान के अलवर से 1775 प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन छपरा आयी.

प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गयी जिसके लिए 14 काउण्टर बनाये गये थे और सभी काउण्टर पर दो-दो चिकित्सा कर्मी लगाये गये थे. इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये फुड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया.

इस ट्रेन से कुल 335 बच्चे भी आयें. बच्चों को अलग से बिस्कीट, टॉफी और कुरकुरे का पैकेट दिया गया, इसकव बाद लोगों को उनके गंतब्य के जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि आये हुए सारण जिला के सभी लोगों को उनके गृह प्रखंड में बनाये गये क्वारेंटीन कैम्प में भेजा जा रहा है. वहाँ सभी लोगां को डिग्निटी किट उपलब्ध करायी जाएगी.

इन कैम्पों में सुबह में नाश्ता और दो बार का भोजन ससमय उपलब्ध कराया जाएगा. मनोरंजन के लिए टेलीविजन (एलसीडी) भी लगाया गया है तथा सुबह-शाम योगाभ्यास भी कराया जा रहा है.

Exit mobile version