Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

छपरा: जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को डीएम दीपक आनंद ने बैठक की. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2016 को अहर्ता तिथी आधार पर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

डीएम ने बताया कि निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 02 फ़रवरी को होगा. दावे एवं आपतियां दाखिल करने की अवधि 02 फ़रवरी से 22 फ़रवरी तक होगी. फोटो निर्वाचक सूची का ग्राम सभा में वाचन 07 फ़रवरी को होगा. विशेष अभियान दिवस 14 फ़रवरी एवं 21 फ़रवरी तक निर्धारित है. दावों एवं आपतियों का निष्पादन हेतु 04 मार्च को तिथी निर्धारित है एवं निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 11 मार्च को होगा. 02 फ़रवरी को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों पर, सभी प्रखंड कार्यालयों, अनुमंडल कार्यालयों एवं जिला मुख्यालय में किया जाएगा. प्रारूप मतदाता सूची के मुद्रण का कार्य चल रहा है. 02 फ़रवरी को सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रारूप मतदाता सूची की साॅफ्ट और हार्ड काॅपी प्राप्त करा दी जाएगी.

डीएम ने कहा कि पुनरीक्षण हेतु उपयोग में लाये जाने वाले प्रपत्र- 6 नाम जोड़ने हेतु, प्रपत्र- 7 नाम हटाने हेतु, प्रपत्र- 8 संशोधन हेतु एवं प्रपत्र 8क मतदान केन्द्र परिवर्तन हेतु मुद्रित कराकर सभी बीएलओ को पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलो से प्रत्येक बैठक में अनुरोध किया जा रहा है कि वे प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बीएलए की नियुक्ति कर अविलम्ब संसूचित करें. किन्तु अबतक भारतीय जनता पार्टी द्वारा मात्र 236 एवं जदयू द्वारा 445 बीएलए की नियुक्ति की सूचना प्राप्त है. जिले के सभी 2467 मतदान केन्द्रों के लिए सभी दलों द्वारा बीएलए की नियुक्ति अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिला, विधान सभा. मतदान केन्द्र स्तर पर सघन स्वीप अभियान कराकर आमजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जाना है. इसमे मीडिया कर्मियों, राजनैतिक दलों के युवा शाखाओं का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है.

डीएम ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बूथ अवार्नेन्स गु्रप (बी.ए.जी.) का गठन बीएलओ के नेतृत्व में किया गया है जिसमें उस मतदान क्षेत्र में कार्यरत पंचायत सेवक, राजस्व कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका, आशाकर्ता, प्रधानाध्यापक, एनसीसी, एन.एस.एस. स्वयंसेवक, नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि एवं राजनैतिक दलो द्वारा नियुक्त बीएलए सदस्य के रूप में नामित किए गए है.

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी के.के. पाठक तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव उपस्थित थे.

Exit mobile version