Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय एवं प्राथमिकता के आधार पर कार्यों के निष्पादन को लेकर बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय एवं प्राथमिकता के आधार पर कार्यों के निष्पादन को लेकर बैठक

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में सभी जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ तात्कालिक प्राथमिकता वाले कार्यों के ससमय निष्पादन एवं आपसी समन्वय को लेकर बैठक किया।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 236 पंचायतों से लाभुकों की सूची को संबंधित पंचायत स्तर (प्रथम स्तर) से निर्धारित पोर्टल पर अपलोड(ऑनबोर्ड) किया गया है। आज संध्या तक शेष पंचायतों की सूची अनिवार्य रूप से अपलोड कराने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। प्रथम स्तर पर सत्यापन के उपरांत संबंधित ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय के स्तर से सूची अपलोड किया जा रहा है। द्वितीय स्तर पर जिला स्तर से सत्यापन के उपरांत सूची राज्य स्तर पर अग्रसारित की जा रही है। जिला स्तर से अभी तक 143 लाभुकों की सूची अग्रसारित की गई है। जिला के लिये प्रत्येक सप्ताह के लिये 1000 का लक्ष्य निर्धारित है, इसी के अनुरूप लाभुकों की सूची प्रतिदिन सभी ग्रामपंचायत एवं नगर निकाय स्तर से अपलोड करने को कहा गया। तत्काल सभी प्रखंड हेतु 50 तथा प्रत्येक नगर निकाय हेतु 50 आवेदन प्रति सप्ताह का आंतरिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी लक्ष्य के अनुरूप प्रति सप्ताह लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला के सभी पात्र शेष परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत जिला में लगभग 2 लाख 54 हजार पात्र परिवारों में से लगभग 1 लाख परिवारों का कार्ड बनाया जा चुका है, शेष पात्र परिवारों का कार्ड विशेष अभियान के तहत पीडीएस दुकानों के माध्यम से बनाया जाना है। इसके लिये सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर 2 मार्च को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके लिये सभी मार्केटिंग ऑफिसर को कार्रवाई का निदेश दिया गया। कॉमन सर्विस सेंटर के कर्मी को जनवितरण की दुकानों के साथ आवश्यक तकनीकी सहयोग हेतु सम्बद्ध किया जा रहा है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इसका प्रतिदिन अनुश्रवण करने को कहा गया। अनुमंडल पदाधिकारियों को कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया।

विभिन्न न्यायालय, मानवाधिकार आयोग आदि से संबंधित मामलों में निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत तथ्य विवरणी दायर करने एवं अन्य अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

निर्वाचन से संबंधित कार्यों को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लोकसभा आम चुनाव के अवसर पर प्रतिनियुक्त सेक्टर पदधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ नियमित रूप से बैठक कर मतदान केन्द्र से संबंधित आवश्यक आसूचना संकलन करने को कहा गया। सभी मतदानकेन्द्र पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा के संबंध में त्वरित जानकारी प्राप्त करने को कहा गया। पाई गई कमियों को दूर करने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से प्रखंड मुख्यालय में आवासन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

बैठक में नगर आयुक्त,उपविकास आयुक्त, जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।

Exit mobile version