Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में सफाई के लिए नए उपकरण ख़रीदे जाएंगे, हर वार्ड में पांच पांच सफाईकर्मियों को किया जाएगा तैनात

Chhapra: शनिवार को नगर निगम में शसक्त स्थाई समिति की बैठक हुई. मेयर प्रिया देवी की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में वार्डों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई साथ ही कई मह्त्वपूर्ण फैसले लिए गए.

बैठक मेयर ने पार्षदो को अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. इसके अलावे सफाईकर्मियों की कमी पूरी करने के लिए हर वार्ड में पांच-पांच मज़दूर निगम द्वारा दिए जाएंगे. इसके साथ ही निगम द्वारा सफाई मज़दूरों को ड्रेस भी दिए जाएंगे. साथ ही खनुआ नाला की सफाई के लिए 50 अलग से मज़दूर रखकर सफाई कराई जाएगी.

मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि बाकी जो भी टेंडर अभी नही हुए हैं उन टेंडरों को जल्द से जल्द कराया जाएगा.

आवश्यक उपकरण खरीदेगा निगम

बैठक में तय किया गया कि निगम जरूर उपकरणों की खरीददारी करेगा, जिसमें Jcb, और कूड़ा उठाने वाला मशीन को शामिल किया गया है.

इस बैठक में उमहापौर अमितांजली सोनी, नगर निगम के आयुक्त अजय सिन्हा, वार्ड 20 के पार्षद विकास कुमार सैनी, वार्ड 2 की पर्षद मीना सरोज सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे.

 

Exit mobile version