Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छात्रों की सुरक्षा को लेकर एकजुट हुए छ्परा के कोचिंग संचालक, जल्द बनेगा संगठन

Chhapra: सार्थक की हत्या के बाद छपरा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ़ने जाने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर कोचिंग संचालकों की चिंता बढ़ गई है. शुक्रवार को शहर के गोपेश्वर नगर स्थित कोचिंग संस्थान, ब्लिस एकेडमिया में कोचिंग संचालकों की बैठक आहूत की गई. बैठक में सार्थक के अपहरण एवं निर्मम हत्या पर कोचिंग संचालकों ने चिंता एवं आक्रोश व्यक्त किया.

इस दौरान सभी ने इस घटना की तीखी निंदा की. बैठक के दौरान तय किया गया कि रविवार की शाम अलियर स्टैंड से नगरपालिका चौक तक कैंडल मार्च निकालकर सार्थक को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. साथ ही प्रशासन को ज्ञापन देकर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग कोचिंग संचालक करेंगे.

इस बैठक में ब्लिस एकेडमिया के निदेशक पंकज सिंह के साथ अमरेंद्र सिंह, साहिल मिश्रा, बंटी सिंह, रमन सिंह, एमके सिंह, एके वर्मा, रिपुसूदन सिंह, चंद्रभूषण तिवारी, अवधेश कुमार सिंह, नीरज कुमार, अजीत कुमार सिंह, आरएन चौधरी, सुदीक मौजूद रहे.

Exit mobile version