Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शहर में व्यवसायियों और SP के बीच हुई बैठक, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात

Chhapra: शहर में व्यवसायियों की तमाम समस्याओं के मद्देनजर सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय की पहल पर मंगलवार को व्यवसायियों और पुलिस प्रशासन के बीच बैठक हुई.

बैठक में व्यवसायियों ने अपने विचार व्यक्त किए और व्यवसायियों को आने वाली समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि व्यवसायियों की तमाम समस्याओं को लेकर पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की गई. जिसमें नो एंट्री के समय को 10:00 बजे रात से लेकर 6:00 बजे सुबह से बढ़ाकर 9:00 बजे सुबह तक करने की मांग की गई. वहीं व्यवसायियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस प्रशासन से मांग की गई.

दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने व्यवसायियों से शहर में अतिक्रमण रोकने में सहायता करने की अपील की. व्यवसायियों से कहा गया कि वे अपनी दुकानों के बाहर सामान निकाल कर ना बेंचे, जिससे सड़क जाम आदि की समस्या उत्पन्न ना हो. वही व्यवसायियों से कैश ट्रांजैक्शन कम करने और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पैसे की लेनदेन करने की अपील की गई.

इस बैठक में पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष मदन मोहन माहेश्वरी, महासचिव पवन कुमार अग्रवाल, व्यवसाई मदन मोहन सिंह, पारस गुप्ता, सत्य नारायण प्रसाद गुप्ता, औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार समेत शहर के व्यवसाई, डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी ट्रैफिक, टाउन इंस्पेक्टर उपस्थित थे.

Exit mobile version