Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गोपालगंज में बनेगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, थावे मंदिर के पास बनेगा पार्क, तेजस्वी यादव ने की घोषणा

गोपालगंज में बनेगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, थावे मंदिर के पास बनेगा पार्क, तेजस्वी यादव ने की घोषणा

गोपालगंज:  पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की जन्मभूमि गोपालगंज के विकास के लिए 600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. यहां मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल बनाया जाएगा. साथ ही सिद्धपीठ थावे मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र का भी विकास किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा यह घोषणा की गई है.

इसके अलावा गोपालगंज सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा, सिधवालया में ट्रॉमा सेंटर का भी निर्माण होगा. वहीं थावे मंदिर कॉम्प्लेक्स के अंदर व आसपास कई निर्माण करवाए जाएँगे जिनमें पार्क, इको फ्रेंडली भवन, सड़क, शौचालय इत्यादि शामिल होंगे. इस प्रकार कुल 600 करोड़ रुपए से भी अधिक राशि के विकास कार्य जिले में करवाए जाएँगे, जिनके द्वारा जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित होंगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

Exit mobile version