Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में 25 नवंबर के दिन मीट की बिक्री पर लगी रोक, जानिये वजह

छपरा: आगामी 25 नवंबर के दिन वर्ल्ड शाकाहार दिवस पर छपरा नगर निगम क्षेत्र में मांस की बिक्री व पशुओं को काटने पर पूरी तरह से रोक रहेगा. छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने एक दिन के लिए छपरा नगर निगम क्षेत्र में पशुओं के काटने व बेचने पर रोक लगाने की बात कही है.

मांस की बिक्री व पशुओं को काटने पर रोक लगाने को लेकर सारण जिला पशु कल्याण पदाधिकारी ने शुक्रवार को छपरा नगर निगम को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद मेयर ने मौखिक रूप में शहर में 25 नवम्बर को मांस बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने की बात कही है. साथ ही पशु कल्याण पदाधिकारी ने इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन यहां भी पत्र सौंपा.

पत्र के ज़रिये उन्होंने छपरा में आगामी 25 नवंबर को वर्ल्ड वेजीटेरियन डे पर पशुओं को किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंचाने के लिए मांग की है. उन्होंने निगम से आग्रह कर छपरा में एक दिन के लिए पशुओं पर क्रूरता और मांस मछली की बिक्री पर रोक लगाने की बात कही.

निगम को पत्र लिखकर पशु कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि जीव-जंतु के प्रति अत्यधिक प्रेम रखने वाले भारतीय संस्कृति और धार्मिक संस्था के उपासक स्वर्गीय साधु टी एन वास वानी का जन्मदिन 25 नवंबर को मनाया जाता है. जो कि अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड वेजीटेरियन डे के रूप में भी जाना जाता है. इनकी विचारों से सहमति रखते हुए इस अवधारणा को सकारात्मक रूप से सहमति रखते हुए नगर निगम क्षेत्र में पशु वध 1 दिन के लिए निषेध घोषित की जाए तथा सामान्य जन को पशुओं के प्रति दया का भाव रखने की प्रेरणा के लिए 1 दिन के लिए मांस खाने और मांस की बिक्री ना करने के लिए प्रेरित किया जाय.

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 25 नवम्बर को गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक राज्य में पशुओं के वध पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाती है. उस दिन दुकानों में भी मांस बिक्री पर रोक लगाई जाती है. बिहार में भी इसके लिए पहल शूरु किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि छपरा शहर में मांस की दर्जनों दुकानें हैं. जहां हर दिन हजारों पशुओं को वध करके उनका मांस जाता है. अगर एक दिन के लिए यह रोका जाता है तो पशुओं के प्रति क्रूरता में कमी आयेगी.

इस पर मेयर प्रिया सिंह देवी ने कहा कि 25 नवम्बर को छपरा निगम क्षेत्र में पशुओं के पद पर पूरी तरह से रोक रहेगी साथ ही उन्होंने बताया कि छपरा में किसी भी प्रकार किसी भी दुकान में मांस मछली नहीं बेचे जाएंगे.

Exit mobile version