Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आश्रय स्थल पहुँच मेयर ने बांटें कम्बल, रौशनी की व्यवस्था नहीं होने से केयरटेकर से मांगा जबाब

Chhapra: छपरा नगर निगम के द्वारा संचालित शहरी निराश्रितों के लिए बने आश्रय स्थल में रविवार की देर संध्या पहुँच मेयर सुनीता देवी ने कम्बल का वितरण किया. भीषण ठण्ड के मद्देनजर उन्होंने जरुरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया.

इस दौरान आश्रय स्थल में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने को लेकर मेयर ने केयरटेकर से स्पष्टीकरण मांगा वही लापरवाही से कार्य करने के लिए फटकार भी लगाया.

मेयर ने कहा कि आश्रय स्थल में जो लोग आते है उन्हें सुविधा मिले इसको लेकर नगर निगम के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्डों के अलग-अलग स्थानों पर वह खुद जाकर कम्बल का वितरण कर रही है. जिससे की गरीब असहाय लोगों को ठण्ड से बचाया जा सके.

Exit mobile version