Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन 23 निष्कासित, गणित का पर्चा लिक की जांच के आदेश

छपरा: मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार के आरोप में 23 परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित किए गए. वही सारण एकेडमी परीक्षा केन्द्र पर चेकिंग के दौरान परीक्षार्थी के पास फोटो स्टेट उत्तर की प्रति मिलने की खबर पर डीएम दीपक आनंद ने कहा है कि सम्पूर्ण मामले की विस्तृत जांच करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है. यदि वास्तव में उत्तर जांच में सही पाए जाएंगे तो परीक्षा रद्द करने की कार्रवाई की जा सकती है.
डीएम ने कहा है कि मैट्रिक परीक्षा में प्रशासन द्वारा कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु पूर्ण सख्ती बरती जा रही है और सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के पूर्व उनकी सघन जांच करायी जा रही है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जो भी परीक्षार्थी, अभिभावक नकल में परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से पकड़े जाएंगे उनके विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version