Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कई कांडों का मास्टरमाइंड ‘तूफानी’ को सारण पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: मसरख थाना अंतर्गत बहरौली ब्राह्मण स्थान से अपराध की योजना बनाते अपराधकर्मियों को अवैध अग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल के साथ सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराध कर्मियों में अवतार नगर छोट झौआ का तूफानी राय, सोनपुर इस्माईलचक का सुजान शाह, सोनपुर के गोविंदचक का लड्डू कुमार और अरुण राय शामिल है.

गुरुवार को प्रेस वार्ता कर सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने 16 जुलाई को भारत फाइनेंस के एजेंट से 52 हज़ार रुपए नगद, टैब, बायोमेट्रिक मशीन, कागजात एवं बैंक लूटने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सोनपुर के भपुरा सीएसपी के 30 हज़ार लूट, अमनौर से 10 हज़ार लूट, मकेर थाना अंतर्गत से पांच हज़ार आठ सौ कैश लूट, बायोमेट्रिक मशीन, रेडमी मोबाइल,परसा थाना अंतर्गत में हुए एक लाख 70 हज़ार की लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी अगले सोमवार को जलालपुर थाना अंतर्गत भारत फाइनेंस लूट की योजना का खुलासा किया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि तूफानी राय के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 15 हज़ार रुपए नगद, एक यामहा मोटरसाइकिल, दो मोबाइल से बरामद किया गया है. अरुण राय के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, पल्सर मोटरसाइकिल, 12 हज़ार नगद, सैमसंग मोबाइल सेट, करीब आधा किलो, गांजा बरामद किया गया है. लड्डू कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 10 हज़ार रुपये नगद, एक सैमसंग मोबाइल सेट और सूजन शाह के पास से 5 हज़ार रुपये नगद और एक मोबाइल बरामद किया गया है.

पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी तूफानी राय जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ है. सारण पुलिस की इस बड़ी सफलता में दिघवारा थानाध्यक्ष संतोष कुमार, मसरख थाना अध्यक्ष अजय पासवान, अवतार नगर थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, अरुण कुमार, अरविंद कुमार, एसआईटी टीम से ज्वाला सिंह, मनोज कुमार, मनीष कुमार, श्री भगवान, अखिलेश, जितेंद्र, मुनेश. वहीं टेक्निकल सेल से जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, सुमंत कुमार, देवेंद्र, सुनील, राधे आदि शामिल है.

Exit mobile version