Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विद्या मंदिर के छात्रों ने चाइनीज सामानों के विरोध में निकाला मार्च

छपरा: चाइनीज़ सामानों के विरोध में मंगलवार को  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने शहर में मार्च निकाला. मार्च में शामिल छात्रों के हाथों में विभिन्न नारों की पट्टी थी. जिस पर चाइनीज सामानों के बहिष्कार को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखे थे.

मार्च की शुरुआत नगर परिषद से हुई जो थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पर पहुंची. जहां छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाया गया.

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने कहा कि चाइनीज़ सामानों से देश की अर्थव्यवस्था ख़राब हो रही है. हमारे देश में अपने सामानों को बेचकर जो पैसा चीन को मिल रहा है. चीन पाकिस्तान को आतंकवाद फ़ैलाने में बढ़ावा दे रहा है. देश में चाइनीज़ सामानों के वजह से बेरोजगारी बढ़ रही है. इसके बहिष्कार की जरुरत है.  उन्होंने कहा कि हम सभी को चाइनीज़ सामानों को विरोध करना चाहिए और मिट्टी के बने दिये का प्रयोग करना चाहिये.

इस अवसर पर विद्यालय के कई छात्र उपस्थित थे.  

Exit mobile version