Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

1 से 5 तक की कक्षाएं खुली, कई स्कूल में ना मास्क बंटा और गाइडलाइन को लेकर नही दिखी कोई तैयारी

Chhapra: लंबे समय बाद सूबे में सरकारी व निजी विद्यालय के कक्षा 1 से लेकर 5 कक्षा तक की पढ़ाई शुरू हुई. स्कूल खोलने से पहले राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर गाइडलाइन भी जारी किया था. लेकिन कई स्कूलों में गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दी गई. कई स्कूलों में तो मास्क तक भी नहीं बांटा गया. हालांकि बच्चों में उत्साह देखने को मिला है. सभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम देखने को मिली.

बताते चलें कि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश में कहा गया था कि 50 फ़ीसदी उपस्थिति के आधार पर वर्ग संचालित होगी. कक्षा में दूरी बनाकर बैठने को कहा गया था. वही हैंड सेनीटाइजर का भी प्रयोग करने की बात कहीं गई थी. अधिकतम विद्यालय नियम का पालन करते हुए नहीं देखे गए. वहीं कुछ स्कूल में गाइडलाइन का पालन किया गया.

Exit mobile version