Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

महाशिवरात्रि: निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, 15 फिट का राक्षस होगा आकर्षण का केंद्र

छपरा: महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष मनोकामना नाथ मंदिर से निकलने वाली शिव विवाह शोभायात्रा इस वर्ष भी भव्य तरीके से निकलेगी. आयोजन समिति के द्वारा इसके लिए सभी जरुरी बंदोबस्त कर लिए गए है. पिछले कई दिनों से शोभायात्रा की तैयारी में जुटे कारीगर अब अंतिम रूप देने में जुटे है.

शोभायात्रा में इस बार शहरवासियों को 51 देवी देवताओं की झांकियां, भूत प्रेत, हाथी घोड़ा. ऊंट के साथ साथ बैंड और डीजे की धुन सुनने को मिलेगी. शोभा यात्रा में 4 बैंड, 7 डीजे रहेगी.

शोभायात्रा में इस बार 15 फिट का राक्षस, कामधेनु गाय, विशालकाय गिद्ध आकर्षण का केंद्र होंगे. इस बार शोभायात्रा में दधीचि मुनि को भी शामिल किया गया है. 

15 फिट का राक्षस


शोभा यात्रा को भव्य बनाने में कारीगर राम एकबाल, राजू पंडित, नारायण जी, भगवान जी, देवानंद और अनिल कुमार समेत समिति के सदस्य जुटे हुए है.

शोभा यात्रा का रुट

शोभा यात्रा यात्रा मनोकामना नाथ मंदिर से शुरू होकर अस्पताल चौक, मजहरुल हक़ चौक, पंकज सिनेमा, थाना चौक, साहेबगंज, कटहरी बाग़, मौना चौक, नगरपालिका चौक, बस स्टैंड, भगवान बाजार, गुदरी बाजार, दौलतगंज, कटरा होते हुए पुनः मंदिर पर पहुँच समाप्त हो जाएगी.

Exit mobile version