Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में महादेव ग्रुप को मिला एचयूएल का डिस्ट्रीब्यूटरशिप, SBI के आरएम ने किया उद्घाटन

Chhapra: छपरा में महादेव ग्रुप कंपनी को हिंदुस्तान यूनिवर लिमिटेड का डिस्ट्रीब्यूटर बनाया गया है. बुधवार को एसबीआई के रीजनल मैनेजर संजीत कुमार व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने इसका संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. एचयूएल का डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिलने के बाद छपरा शहर में इसके प्रोडक्ट आसानी से दुकानदारों तक पहुंचाया जा सकेंगे.

दुकानदार शिखर ऐप के मदद से हिंदुस्तान यूनिवर लिमिटेड के सारे प्रोडक्ट ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. वही एचयूएल के आशीष चौहान ने बताया कि छपरा में हमारी सर्विस पहले से और बेहतर हो जाएगी दुकानदारों तक डायरेक्ट सर्विस पहुंचाई जाएगी हॉर्लिक्स आदि ब्रांड जुड़ने के बाद हमारे प्रोडक्ट्स आसानी से दुकानों तक पहुंचेगी.

सारण के विकास में अहम भूमिका निभा है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: आरएम

उद्घाटन के दौरान एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि सारण के नए उद्यमियों को एसबीआई की ओर से हमेशा से वित्तीय मदद की जाती रही है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के पीएम सेवा निधि योजना के तहत छपरा शहर के स्ट्रीट वेंडरों को ₹10 हज़ार का लोन दिया जा रहा है  एसबीआई नहीं सबसे ज्यादा वेंडरों को लोन पास किया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान  ऑक्सीजन प्लांट लगाने में भी एसबीआई मदद कर रहा है. इसके अलावा हॉस्पिटल व नर्सिंग होम के लिए इक्विपमेंट्स खरीदने के लिए एसबीआई ने आरोग्यं की स्किम शुरू की है. उन्होंने कहा कि सारण के विकास के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हर संभव मदद कर रहा है.
इस मौके पर सिद्धार्थ ठाकुर, परमानंद शुक्ला, एसबीआई सीएसपी के सन्तोष कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Exit mobile version