Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लूट कांडों में संलिप्त 5 अपराधी गिरफ्तार, 3 बाइक बरामद

छपरा: सारण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एसपी कार्यालय के सामने हुई लूट की असफल घटना के मामले का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उन अपराधियों के पास से 3 बाइक, 1 देशी कट्टा, 1 चाकू के साथ 5 जिंदा कारतूस और 8 मोबाइल फोन बरामद किया है.

नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक अनसुइया रण सिंह साहू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी पुलिस लाइन केंद्र के समीप आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. जिसके आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, पुअनि आनंद कुमार, पुअनि एच एन सिंह, पुअनि रमेश कुमार महतो, अनुज कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, गरखा थाना और नगर थाना के पैंथर पुलिस शामिल थे.

एसपी ने बताया कि पुलिस लाइन के समीप पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण उन्हें पकड़ लिया गया. पकड़े गए अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के मौना अहिरटोली निवासी गुड्डू कुमार, दिघवारा मीरपुर निवासी उमेश कुमार, मानपुर दिघवारा निवासी सिंटू कुमार, बादल कुमार उर्फ़ अखिलेश कुमार एवं रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकडेरा निवासी कुणाल सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ़्तार अपराधियों के पास से 3 अपाची बाइक, 8 मोबाइल, 1 चाकू, 1 देशी कट्टा सहित 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि सभी अपराधियों से पूछताछ के दौरान कई मामलों में उनकी संलिप्तता उजागर हुई है. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि विगत दिनों एस पी कार्यालय के सामने हुई गोलीबारी सहित, साहेबगंज के बर्तन व्यवसायी पर गोलीबारी सहित दर्जनों लूट और छिनतई के मामलों में यह संलिप्त थे.

Exit mobile version