Site icon #ChhapraToday.com | छपरा टुडे डॉट कॉम |

#LoksabhaElection2024: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान जारी

#LoksabhaElection2024: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान जारी

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए आज मतदान हो रहा है। मतदान सुबह से ही शांतिपूर्ण जारी है।

सभी बूथों पर वोटरों में उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में महिला और पुरुष वोटर मतदान केंद्रों पर कतार में लगे दिखाई दे रहे हैं।

छपरा टुडे डॉट कॉम की टीम ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के कई बूथ का दौरा किया। जिनमें तरैया विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 306, 307 और 308 पर भारी संख्या में महिला वोटर मतदान करने पहुंची थी। वहीं दूसरी ओर मतदान केंद्र संख्या 258 256 और 255 पर सुबह से ही मतदाता अपनी बारी के इंतजार में खड़े दिखे। वहीं बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 38 और 39 पर भी मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

जबकि महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 181, 182, और 278 पर भी मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदाताओं में पहले मतदान कर लेने की होड़ दिखी है। लंबी कतारे दिख रही हैं। सभी बूथों पर सुरक्षा के भी करें बंदोबस्त किए गए हैं।

फिलहाल इस पूरे क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण जारी है। सुबह 9:00 बजे तक 9% मतदान दर्ज किया गया है।

Exit mobile version