Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

8 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

छपरा: आठ अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जाएगा. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष रमेश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न होगा.

उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक, दीवानी, राजस्व, मोटर वाहन, दुर्घटना दावा, बैंक ऋण, विद्युत वाद, मापतौल संबंधी वाद, श्रमिक वाद, भू-अर्जन वाद, पारिवारिक विवाद एवं सभी तरह के सुलहनीय वादों का निष्पादन आपसी सद्भाव एवं सहमति से किया जाएगा. वाद से संबंधित पक्षकार अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर संधि के आधार पर वाद का निष्पादन करते हुए लाभांवित हो.

प्राधिकार के सचिव मिश्रा ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्राधिकारी के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी, प्राधिकार के उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अनुसूईया रण¨सह साहू, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी सहित सभी संबंधित विभागों के प्रधान भाग लेंगे.

Exit mobile version