Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लॉकडाउन में होगा रमजान के शुरुआती हफ्ते का रोजा, तरावीह की नमाज भी घर में करेंगे अदा

Chhapra: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. मुसलमानों का पवित्र रमजान का महीना 24 या 25 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है. मुसलमानों को शुरुआती हफ्ते का रोजा लॉकडाउन के बीच ही रखना होगा और तरावीह की नमाज पढ़ने से लेकर बाकी इबादत भी अपने-अपने घरों से करनी होगी.

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने मनाई बाबा साहेब को जयंती, जिलाध्यक्ष ने कहा 3 मई तक घरों में रहे lockdown का पालन करें

इसे भी पढ़ें: 3 मई तक यात्री ट्रेन सेवा रद्द, नही होगी कोई बुकिंग

मुस्लिम समुदाय के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है रमजान का महीना

मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान का महीना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम समाज के लोग पूरे एक महीने खुदा की इबादत करते हैं. मुसलमान दिन में पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं, कुरान की तिलावत और दिन में रोजा रखकर करते है. सुबह सहरी और शाम को सूरज ढलने के बाद एक इफ्तार करते हैं. इसके अलावा मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान में तरावीह की विशेष नमाज को सामूहिक रूप अदा करते हैं.

इसे भी पढ़ें: सारण में बिना पास के नही चलेंगे दो पहिये-चार पहिया वाले निजी वाहन, DM ने जारी किया निर्देश

इसे भी पढ़ें: बांद्रा रेलवे स्टेशन पर उमड़ा जनसैलाब, मंत्री ने कहा- प्रवासी मजदूर खाना और शेल्टर नहीं चाहते हैं, घर जाना चाहते हैं

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मस्जिदें पूरी तरह से है बंद

दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मस्जिदें पूरी तरह से बंद हैं. मुसलमानों का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल मक्का और मदीना तक बंद है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए सरकार और मुस्लिम धर्मगुरुओं के द्वारा मुस्लिम समुदाय से अपने-अपने घरों से नमाज पढ़ने और इबादत करने की अपील लगातार की जा रही है.

Exit mobile version