Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Lockdown: ध्यान दें: दीया जलाने समय सड़क पर निकले तो दर्ज होगी प्राथमिकी

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल इत्यादी का प्रकाश जलाने का आह्वान किया है. ऐसे में इस दौरान लोग सड़क पर ना निकल जाए इसको लेकर प्रशासन सख्त है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने सारण के सभी नागरिकों को सख्त हिदायत दी है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेंगे और कोई भी घर से बाहर न निकले. सभी अपने अपने घर में हीं प्रकाश जलाएंगे. किसी भी प्रकार का कोई जूलूस इत्यादि निकालेगा तो उस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

गौरतलब है कि पिछली बार प्रधानमंत्री के द्वारा स्वास्थ्य सेवा में जुटे लोगों के सम्मान में शाम में ताली, ताली बजाने के आह्वान के समय लोग सोशल डिस्टनसिंग को धत्ता बताते हुए सड़कों पर निकल गए थे. इसके मद्देनजर इस बार पुलिस प्रशासन कोई कसर नही छोड़ना चाहती. इसी कारण इस बार प्रशासन ने पहले से ही लोगों को आगाह कर दिया है.

Exit mobile version