Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सत्तू के बढ़े दाम ने बिगाड़ा लिट्टी का जायका

छपरा (कबीर): ठण्ड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है तो वहीं ठण्ड में बिहार के सबसे पसंदीदा व्यंजन पर भी आफत आन पड़ी है. महंगाई के इस दौर में सबसे सस्ते में पेट भरने वाला यह व्यंजन अब महंगा हो चला है.

बात लिट्टी की हो रही है. जिस पर गायक मनोज तिवारी ने एक गीत भी गाया है. गाना कुछ यूँ है ‘इंटरनेशनल लिट्टी चोखा जे खईलस ना पईलस धोखा’.

सत्तू की बढ़ी कीमत इस व्यंजन से लोगों की दुरी बढ़ा रही है. लिट्टी में भरे जाने वाला चना का सत्तू बाज़ार में 180 रूपये प्रति किलो बिक रहा है. किराना दुकानदार ने बताया कि चना का दाम 125 से 135 रूपये किलो हो गया है. जिससे चना के सत्तू के दाम का बढ़ना लाजमी है.

Exit mobile version