Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पॉलीथिन की जगह झोला का करें उपयोग, लायंस क्लब छपरा टाउन ने शुरू की मुहिम

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन ने पॉलिथीन की जगह थैला उपयोग करने की मुहिम शुरू की है. इसके तहत रविवार को मौना चौक से लेकर साहेबगंज चौक तक लोगों को घर से थैला लेकर बाजार आने के लिए जागरुक किया गया. सदस्यों द्वारा पॉलिथीन में सामान ले जा रहे लोगों का पॉलिथीन लेकर उन्हें थैला दिया और उन से अपील की वह जब भी घर से निकले तो थैला लेकर निकले पॉलिथीन का उपयोग ना करें. क्लब क्लब द्वारा पांच सौ से अधिक थैला बांटा गया.
गोपालगंज से छपरा पहुंचे लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ई के पॉलीथिन बैन चेयर पर्सन डॉ ओ पी तिवारी और हमारे वरिष्ठ अभिभावक लायन डॉ यू. के. पाठक सर ने संयुक्त रूप से लोगों को थैला देकर मुहिम की शुरुआत की.
इस अवसर पर अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने कहा कि छपरा शहर को पॉलिथीन से मुक्त कराना है. पर्यावरण चेयर पर्सन लायन विकास कुमार ने कहा कि लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा आगे भी मुहिम लगातार जारी रहेगी जब तक कि शहर पॉलिथीन से मुक्त ना हो जाए.
इस अवसर पर लायंस क्लब छपरा टाउन के गाइडिंग लायन डा• नवीन द्विवेदी , गाइडिंग लायन सह लियो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन प्रह्लाद कुमार सोनी, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट संयुक्त सचिव लायन अजय सिन्हा,वरिष्ट मार्गदर्शक लायन आशुतोष शर्मा,डिस्ट्रिक्ट जी.एम.टी. मनोज वर्मा संकल्प, डिस्ट्रिक्ट संयुक्त पी.आर.ओ .लायन विक्की आनंद, जेड सी लायन ध्रुव कुमार पांडे,आर सी लायन  एस जेड रिजवी,लायंस क्लब एकमा अध्यक्ष  संजीव सिंह, लायंस क्लब छपरा टाउन के सचिव कबीर, कोषाध्यक्ष विक्की गुप्ता, मयंक जायसवाल, वरुण कुमार, गोविंद सोनी, शम्भू शर्मा, वरुण कुमार, अविनाश कुमार, राजकुमार ब्याहुत, सतीश कुमार पांडे, दिनेश कुमार, विक्की बाबू, सौरभ राज, विनय पंडित, कन्हैयालाल सिंह, धीरज कुमार सिंह, लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, प्रकाश कुमार, अमरनाथ, अली अहमद, विशाल सोनी उपस्थित थे.
Exit mobile version