Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लियो क्लब ने युवाओं को दिया संदेश

Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए उनकी जयंती मनाई एवं स्लोगन के माध्यम से युवा वर्ग के लोगों को सन्देश पहुँचाया.

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रसिद्ध चिकित्सक एवं लायंस क्लब के उपजिलापाल लायन डॉ एस के पांडेय एवं लियो एडवाइजर सह प्रसिद्ध चिकित्सक लायन डॉ नविन द्विवेदि ने रिबन काटकर एवं स्लोगन के माध्यम से युवाओं को सन्देश देते हुए कहा कि युवाओं में वो शक्ति होती है जिससे वे एक बेहतर समाज का निर्माण कर उन्हें दिशा दे सकते हैं.

प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन को याद दिलाते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया कि स्वामी विवेकानंद प्रत्येक युवाओं के आदर्श स्वरुप हैं, यदि युवा वर्ग उनके विचारों और दिए गए सन्देश को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करे तो वो अपना जीवन सफल एवं सुखमय बना सकता है.

इस अवसर पर मुख्य रूप से लायन डॉ एस के पांडेय, लायन डॉ नवीन द्विवेदि, लायन प्रहलाद सोनी, लियो प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, अधिवक्ता ध्रुव पांडेय, मनीष सिंह, जगदीश शर्मा, अभिजीत सिन्हा, आनंद अग्रहरि, गणेश पाठक, सचिव कबीर अहमद, धर्मेंद्र रस्तोगी, प्रभात किरण हिमांशु, धीरज सिंह, आभास सिंह, परितोष, अभिषेक गुप्ता, रोहित प्रधान, अमरनाथ, सुमित, सनी पठान, मधुमिता सहित कई संख्या में लायंस एवं लियो के सदस्यों के साथ लियो फेमिना की सदस्याएं भी उपस्थित थी.

Exit mobile version