Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

श्रमिक दिवस: लियो क्लब ने जीता मज़दूरों का दिल

Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लियो क्लब ने श्रमिक दिवस पर अपनी गतिविधियों से मज़दूर और कमज़ोर वर्ग के लोगों का न केवल दिल जीता बल्कि साथ ही साथ रिक्शा, टेम्पो एवं ठेला चालकों को सम्मानित कर उनकी आंखें नम कर दी.

लियो क्लब के सदस्यों से स्थानीय नगरपालिका चौक पर भीषण गर्मी में सर्वप्रथम संतरे के जूस, मिश्राम्बु, और शीतल पेय जल रिक्शा चालकों को पिलाये उन्हें शुभकामनायें दी गयी और उनके बीच फलों का वितरण किया. इसके पश्चात मज़दूरों के बीच मिठाई का वितरण किया गया और अन्त में कार्यक्रम का समापन रिक्शा, ऑटो व ठेला चालकों के मध्य अंगवस्त्र प्रदान करते हुए सम्मानित कर किया.

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने बताया कि मज़दूर वर्ग हम सबों के जीवन में एक अहम अंग है चाहे वो व्यापार हो अथवा रोजमर्रे की ज़िन्दगी हमें इनकी आवश्यकता रहती ही रहती है. तो फिर क्यों न इनके प्रति हमारे विचार उदार हों और इन्हें सम्मानित जैसे कार्यक्रम होते रहें. श्री अग्रवाल ने बताया कि रेस्टुरेंट मे से निकलते वक़्त वेटर को पैसे देने अपनी शान समझते हैं और कमज़ोर मज़दूर वर्ग जो अपने खून और पसीने की कमाई से अपना जीविका चलाते हैं उनसे भाव मोल करते हैं. जो की बेहद अनुचित है.

Exit mobile version