Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वाराणसी हादसे में मारे गये लोगों को लियो क्लब के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब छपरा ने वाराणसी कैंट में हुए पूल हादसे में मारे गए लोगों के आत्मा की शांति के लिए छपरा नगरपालिका चौक पर कैंडल जलाकर मौन धारण किया एवं इस माध्यम से दिवंगत आत्मा की शान्ती हेतु ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही साथ बनियापुर में बिजली के तार गिर जाने के कारण दो बच्चे भी बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौत हो गयी, लियो क्लब के सदस्यों ने उनके आत्मा की शांति के लिए भी कैंडल जलाया और आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

लियो क्लब के प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल ने कैंडल मार्च के दौरान मीडिया को बताया कि लियो परिवार वाराणसी में हुए इस दुःखद घटना से मर्माहत है और सभी सदस्य इस दुःख की बेला में मृतक के परिजनो के प्रति गहरी संवेदना रखते हैं, साथ ही साथ पूल निर्माण में लापरवाही के कारण इतने निर्दोष लोगों की जान गयी, इसके लिए पूल निर्माण कर्मियों के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि पहले के समय के बने पूल आज भी मज़बूती से खड़े हैं और वहां से गुजरने पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती, लेकिन आज सारी सुविधाएँ रहने के पश्चात भी आये दिन ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जो की बेहद निंदनीय है.

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से संस्था के प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, धर्मन्द्र रस्तोगी, अली अहमद अभिषेक श्रीवास्तव, रोहित प्रधान, सनी पठान, अली अहमद, अभिषेक गुप्ता, आलोक गुप्ता, विशाल सोनी सहित संस्था के अन्य सदस्य गण उपस्थित थे.

Exit mobile version