Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लियो क्लब सदस्य मोहम्मद सलमान ने ईद के दिन रक्तदान कर बचाई जान

लियो क्लब सदस्य मोहम्मद सलमान ने ईद के दिन रक्तदान कर बचाई जान

रमजान के पवित्र महीना ईद के महापर्व पर लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो ने किया रक्तदान

छपरा: अंतरराष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो के सहयोग से B+ को रक्त उपलब्ध कराया गया। लियो विकास को जानकारी मिली की रोड ऐक्सिडेंट में मरीज एक वृद्ध व्यक्ति रामायण महतो को रक्त की अति आवश्यक है जिसकी सूचना लियो सदस्यो के ग्रुप में दिया तब लियो सदस्य रक्तदाता मोहम्मद सलमान रमजान के पवित्र महीने आपसी प्रेम की प्रतीक ईद का पर्व होने के बाद भी रक्तदान करने की अपील की.

रक्तदाता मोहम्मद सलमान ने कहा कि मुझे दोगुनी खुशी है कि आज त्यौहार भी है और मेरे द्वारा दिए गए खून से एक व्यक्ति की जान बच गई और उनके द्वारा छपरा सदर अस्पताल के रक्तकोष में रक्तदान कर एक मिशाल कायम किया. रक्तदाता ने कहा की अगर हमारे रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बच जाती है तो इससे बड़ा खुदा के साजदा में इबाददत और क्या होगा.

लियो विकास ने कहा की लोग रक्तदान करने से डरते है लेकिन जिस दिन उनके घर में रक्त की जरूरत होती है वो कोई जाति धर्म नही देखते, रक्त किसी फैक्टरी से नही बनता इसे हम और आप मिलकर ही पूरा कर सकते है.

उक्त मौके पर रक्तदाता को लियो मनीष मनी, अमित सोनी ने रक्तदाता का हौसला अफजाई किया और आभार व्यक्त किया.

Exit mobile version