Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पर्यावरण दिवस: लियो क्लब ने निकाली शहर में जागरूकता रैली

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब ने पर्यवारण दिवस के अवसर पर शहर में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली एवं उक्त रैली में पर्यावरण सुरक्षा से सम्बंधित जैसे “पेड़ लगाओ देश बचाओ”, “पेड़ पौधे मत करो नष्ट, ”सांस लेने में होंगे कष्ट”
, “हरियाली फैलाओ-प्रदुषण भगाओ”, “जल है तो कल है” इत्यादि संदेशों के माध्यम से शहरवासियों को जागरूक किया.

इस दौरान रैली का नेतृत्व कर रहे संस्था के प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल ने संबोधित हुए कहा कि आज अब समय आ गया है कि हम सब पर्यावरण से प्यार और उनका आदर करना सीख लें अन्यथा आने वाली पीढ़ी प्रदुषण से त्राहिमाम करेगी और अन्य कई तरह की बीमारियों का जन्म होगा.

उन्होंने बताया कि खुली हवा में सांस तो हर कोई लेना चाहता है लेकिन पेड़ पौधे लगाने में न जाने क्यों लोग आनाकानी करते हैं जो की बेहद अनुचित है. श्री अग्रवाल ने अन्य संस्थाओं और शहर के नागरिकों से भी पेड़ पौधे लगाने का अनुरोध किया और साथ ही साथ जल संरक्षण करने की बात कही.

इसके पूर्व लियो सलाहकार एवं प्रसिद्ध चिकित्सक लायन डॉ नविन द्विवेदी और लियो क्लब के पर्यावरण मंत्री अमरनाथ ने रैली निकालने से पूर्व बताया कि दिन प्रतिदिन हम सभी प्रदुषण के शिकार होते जा रहे हैं लेकिन लोग अपने रोजमर्रा की ज़िन्दगी में व्यस्त है. ज़रूरत है थोड़ा समय निकालकर पर्यावरण के विषय में भी कुछ सोचा जाये और कुछ किया जाये.

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप कुंवर जायसवाल, साकेत श्रीवास्तव, रोहित प्रधान, विकास समर, सनी पठान, अभिषेक श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे.

Exit mobile version