Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लियो क्लब के सदस्यों ने गमले युक्त पौधे देकर मनाया बिहार दिवस

Chhapra: अंतराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब छपरा कि युवा इकाई लियो क्लब छपरा द्वारा गुरुवार को बिहार दिवस के उपलक्ष्य में नगर थाना के प्रभारी राजीव नयन एवं महिला थाना की प्रभारी इंद्राणी कुमारी को पौधे सहित गमले भेंट स्वरुप प्रदान किया गया. साथ ही साथ बिहार दिवस की शुभकामनायें भी दी गयी.

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि थोड़ी देर ऑक्सिजन देने वाले डॉक्टर को पैसे देकर हम सब उन्हें भगवान मानते हैं, जबकि जीवन भर मुफ्त में ऑक्सीजन देने वाले पेड़ की क़द्र थोड़ी कम करते हैं. जो की अनुचित है, आवश्यकता है अपने आस पास हरियाली लाने की और ये तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति जागरूक होकर पर्यावरण को अपना भगवान समझ कर उससे लगाव रखे.

कार्यक्रम संयोजक लियो अमरनाथ ने बताया कि पेड़ पौधे भी हमारे परिवार के सदस्य जैसे हैं अतः उनकी नियमित देखभाल होते रहने चाहिए. नगर थाना एवं महिला थाना के प्रभारियों ने लियो क्लब की इस पहल को शानदार बताते हुए संस्था को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया. उक्त अवसर पर मुख्य रूप से प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, लियो सलाहकार लायन डॉ नवीन द्विवेदि, कुंवर जायसवाल, पर्यावरण चेयरपर्सन अमरनाथ, संयुक्त कोष प्रमुख अभिषेक गुप्ता, धीरज सिंह, रोहित प्रधान, आलोक गुप्ता, अनुरंजन सहित पुलिस कर्मी उपस्थित थे. उक्त जानकारी जन संपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने दी..

 

Exit mobile version