Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विधिक जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन

Chhapra:  विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ज़िला स्कूल परिसर में प्रभारी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-सह-सचिव जिला विधिक जागरुकता समिति के निर्देशानुसार किया गया.

लीगल एवर्नेस् प्रोग्राम ऑन नाससा (प्रोटेक्शन ऑन इंफ्रोमेंट ऑफ ट्रीबल राइट्स) स्कीम-2015 में जिसमे पैनल अधिवक्ताओं ने इन विषयों से संबंधित जानकारी उपस्थित, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को दिया.

अपने संबोधन में पैनल अधिवक्ता पुनेन्द्रु रंजन ने लीगल एवर्नेस प्रोग्राम ऑन कॉमर्सियल ड्सिप्यूट्स इन कॉमर्सियल कोर्टस् (पीआईएमएस) के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि कौन लाभार्थी हो सकते है, इसका लाभ कैसे जिला विधिक प्राधिकार के द्वारा ले सकते है. तो वही पैनल अधिवक्ता प्रविण चंद्र ने लीगल एवर्नेस् प्रोग्राम ऑन नाससा (प्रोटेक्शन ऑन इंफ्रोमेंट ऑफ ट्रीबल राइट्स) स्कीम-2015 के बारे मे उपस्थित लोगों को जानकारी दिया.

शिविर को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रविन्द्र कुमार, डीपीओ स्थापना निशांत गुंजन, प्राचार्य जिला स्कूल मुनमुन कुमार श्रीवास्तव तथा राजकिय कन्या उच्च विधालय की प्राचार्या डा सुषमा पराशर ने संबोधित किया.

इस अवसर पर डा प्रेम नारायण पांडेय, विधिक संकाय बीआरसी मशरक, जिला विधिक के कर्मी नजरें ईमाम, पीएलवी मुकेश कुमार श्रीवास्तव तथा राजू प्रसाद जायसवाल आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version