Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

LED लाइट्स से जगमग होगा छपरा जंक्शन

Chhapra: वाराणसी मंडल के क्लास ‘ए’स्टेशनों में शुमार छपरा जंक्शन जल्द ही Led लाइट्स की दूधिया रोशनी से चकाचोंध होगा. इसके साथ ही छपरा कचहरी स्टेशन परिसर व रेलवे कॉलोनेयों को भी LED लाइट्स से जगमग किया जाएगा. रेलवे के इस कदम से ऊर्जा खपत में बचत होगी और बिजली बिल में भी कमी आएगी.

बताते चलें कि छपरा जंक्शन का हर माह का बिजली बिल करीब साढे 13 लाख रुपए का आता है. कुल मिलाकर छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी स्टेशन पर रेलवे कॉलोनी के हर माह का बिजली बिल का खर्च लगभग 20लाख रूपए हो जाता है. Led लाइट्स लगाने का कार्य शुरू हो चुका है. इन लाइटों को  जंक्शन परिसर, प्लेटफार्म, कॉलोनियों के अलावे वाराणसी मंडल के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर लगाया जाएगा.

रेल विद्युत कंपनी के जूनियर इंजीनियर रामप्रकाश वारा ने बताया कि दिसंबर माह तक छपरा जंक्शन छपरा कचहरी स्टेशन व रेलवे कॉलोनियों को LED लाइट लगाने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

Exit mobile version