Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में एलईडी लाइट लगा रही कम्पनी के भुगतान पर लगी रोक

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में एलईडी लाइट लगा रही कंपनी ईईएसएल के कार्यों का भुगतान पर भी रोक लगा दिया गया है. इसको लेकर बोर्ड ने प्रस्ताव पारित ने कहा कि जब तक छ्परा के सभी 45 वार्ड में एलईडी लाइटों को नहीं लगा दिया जाएगा. तब तक नगर निगम इस कंपनी को किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करेगा. जिसके बाद सभी पार्षदों ने इसके लिए हामी भरी और यह प्रस्ताव बोर्ड में पारित हो गया.

दरअसल इईएसएल कंपनी द्वारा छपरा नगर निगम क्षेत्र में काफी महीनों से एलइडी लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है. कार्य की रफ्तार धीमी होने के कारण लोग काफी अषन्तुष्ट हैं. इस अलावें इस बोर्ड बैठक के दौरान शहर में होने वाले विभिन्न कार्यों के लिए प्रस्ताव रखा गया साथ ही विकास कार्यों पर चर्चा की गई. कुछ प्रस्ताव को बोर्ड ने पास किया तो कुछ को खारिज कर दिया गया.

Exit mobile version