Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जेपीएम में “प्रोटेक्शन फ्रॉम सेक्सुअल हैरेसमेंट” के अंतर्गत व्याख्यान का हुआ आयोजन

जेपीएम में “प्रोटेक्शन फ्रॉम सेक्सुअल हैरेसमेंट” के अंतर्गत व्याख्यान का हुआ आयोजन

Chhapra: जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में IQAC के तत्वाधान में गठित कमेटी “प्रोटेक्शन फ्रॉम सेक्सुअल हैरेसमेंट” के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गयाI

कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर मंजू कुमारी सिन्हा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं दीप प्रज्वलन किया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ शबाना परवीन मालिक थी। जिन्होंने कार्य स्थल पर उत्पीड़न से महिलाओं की सुरक्षा विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इन्होंने अपनी व्याख्यान में PoSH एक्ट एवं यौन उत्पीड़न से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2013 पर विशेष बल दिया।

कार्यक्रम की आयोजक डॉक्टर आंचल सिंह ने भी छात्रों को यौन उत्पीड़न को समझने का प्रयास किया।

कार्यक्रम में डॉ अर्चना सिंह, डॉ सुप्रिया पाठक, डॉ रिंकी, डॉ अमरेंद्र, नम्रता, मुग्ध पांडे, डॉ विनीता सिंह, डॉ अलीना, डॉ चंचल, डॉ चंदन, डॉ. पूनम, डॉ मनीषा सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान पीजी विभाग की छात्रा शिवानी कुमारी ने किया अर्चना कुमारी ने स्वागत गीत की प्रस्तुति कर सभी का स्वागत किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया एवं कार्यक्रम के अंत में कुमारी अर्चना पीजी विभाग गृह विज्ञान की छात्रा ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम को अपने गंतव्य तक पहुंचाया।

Exit mobile version