Site icon #ChhapraToday.com | छपरा टुडे डॉट कॉम |

तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

छपरा: बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में बुधवार को मतदान होगा. इस चरण छह जिलों के 50 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. मतदान के 48 घंटे पूर्व आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा. जिले के तरैया और अमनौर विधान सभा क्षेत्र में चार बजे ही चुनाव प्रचार थम जायेगा. चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर जाकर प्रचार कर सकेंगे.

प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी है. सभी अपने अपने स्तर से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार में व्यस्त है. रोड शो, रैली के माध्यम से मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कवायद में लगे हुए है.

वहीँ स्टार प्रचारकों ने भी अपने अपने दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने पहुँच रहे है. 28 अक्तूबर को 50 सीटों पर होने वाले मतदान में सारण जिले की 10 सीटें शामिल है. इनमे से दो सीटों, तरैया और अमनौर में शाम चार बजे तक मतदान होगा वही अन्य 8 सीटों पर पांच बजे तक मतदान होगा. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये है.

Exit mobile version