Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जेपी सेतु सहित सारण और वैशाली जिले के कई गांव की जमीन अब पटना जिले में शामिल

Chhapra: सरकार ने सारण एवं वैशाली जिले के कई गांव की जमीन को पटना जिले में शामिल कर दिया है. प्रशासनिक नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था को बेहतर संचालन के लिए सारण जिले की 3012 एकड़ तथा से वैशाली जिले की 331 एकड़ जमीन पटना जिले में शामिल कर दिया गया है. इससे सारण के ऐतिहासिक कंगन घाट, जेपी सेतु, पहलेजा घाट आदि ऐतिहासिक स्थल पटना जिले का हिस्सा होंगे.

सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी किए जाने के बाद सारण, वैशाली और पटना जिले के साथ-साथ पटना प्रमंडल, तिरहुत मंडल और सारण प्रमंडल का भूगोल भी बदल गया है. सामान्य प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सारण जिले के सोनपुर अंचल की मौजा सबलपुर थाना संख्या 169, 170, मौजा पहलेजा थाना नंबर 168, चादर संख्या दो एवं तीन को अंतर्गत स्थित टो पोलैंड भूमि का रकबा 3212 एकड़ तथा वैशाली जिले के राघोपुर अंचल की मौजा सुकुमारपुर थाना संख्या 341 का रकबा 101 एकड़ कृषि भूमि को पटना जिले में शामिल किया गया है.

Exit mobile version