Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नर्सरी से लेकर 8 वीं कक्षाएं कब खुलेंगी, जानिए

Patna: कोरोना संकट के कारण बिहार में बंद स्कूल-कॉलेज और और कोचिंग संस्थानों का खुलने का रास्ता साफ हो गया है. शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि राज्य के स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थानों को खोलने का काम शुरू किया जायेगा. सभी स्कूलों में पहले फेज में नौंवी, 10 वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं और कॉलेज के फाइनल इयर की कक्षाएं खोली जायेंगी. साथ ही कोचिंग संस्थाएं भी खोली जायेंगी.

मुख्य सचिव ने बताया कि जब भी क्लास आयोजित होंगे उसमें विद्यार्थियों की उपस्थिति आधी रखनी होगी. इससे सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो जायेगा. उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि 15 दिनों बाद यानी कि 18 जनवरी से शेष सभी स्कूल के क्लास खोल दी जायेंगी. कॉलेज की भी फाइनल इयर के अलावा सभी क्लास 18 जनवरी से खोल दिये जायेंगे. इसमें नर्सरी से लेकर ऊपर तक की कक्षाएं शामिल हैं.

Exit mobile version