Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कहा से कहा तक जायेगा डबल डेकर फ्लाईओवर, जाने

Chhapra: शहर में बन रहे पहले डबल डेकर फ्लाईओवर को लेकर लोगों के मन में कई सवाल चल रहे है. यह पुल कहा से शुरू होगा, कहा खत्म होगा जैसे कई सवालों के जबाब हम लेकर आये है.

शहर में बन रहे देश के सबसे लम्बे डबल डेकर फ्लाईओवर का उपरी रैम्प की शुरुआत भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक की ओर लगभग 450 सौ मीटर की दूरी पर स्थित एबीएस स्कूल के निकट से होगा. 3520 मीटर लंबा यह डेक गांधी चौक एवं नगर पालिका चौक होते हुए बस स्टैंड तक जाएगा. इसका प्रयोग सीवान की ओर से भिखारी ठाकुर चौक होते हुए आरा, हाजीपुर, पटना आदि जाने के लिए किया जा सकता है.

वहीं दूसरी ओर फ्लाईओवर के निचले डेक के रैम्प की शुरुआत पुलिस केंद्र स्थित एक मंदिर के निकट से होगा. 2500 मीटर लम्बा यह डेक गांधी चौक एवं नगर पालिका चौक होते हुए राजेंद्र सरोवर के निकट तक जाएगा तथा इसका प्रयोग आरा, हाजीपुर, पटना की ओर आने वाले वाहन छपरा समाहरणालय, बस स्टैंड, सिवान जाने के लिए कर सकते हैं. गांधी चौक पर इस निचले डेक से 300 मीटर लंबा 1 अतिरिक्त रैंप गरखा, मुजफ्फरपुर की ओर से चढ़ेगा. इसी प्रकार नगर पालिका चौक से 300 मीटर लंबा 1 रैंप समाहरणालय की ओर से थाना चौक पर उतरेगा.

Exit mobile version