Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इसकी पतंग ने उसको काटा, उत्साह जीता ठंड हारा

Chhapra: मकर संक्रांति वैसे तो स्नान दान और पुण्य का त्योहार है पर यह त्योहार युवाओं में खास लोकप्रिय है. युवा इस त्योहार का इंतजार साल भर करते है. पतंगों के पेच लड़ते है. दिलों से दिल मिलते है.

संक्रांति (खिचड़ी) के अवसर पर सोमवार को युवाओं में पतंगबाजी का क्रेज दिखा. भीषण ठंड की परवाह किये बगैर बच्चे, युवा यहाँ तक की पतंगबाजी के शौकीन बुजुर्ग भी छतों पर दिखे. हाथों में लटाई लिए अपनी पतंग से दूसरी पतंग का पेच लड़ाने का सिलसिला शुरू हुआ. बच्चे हाथों में लटाई लिए दोस्तों के साथ पतंग उड़ाने एक मोहल्ले से दूसरे मुहल्ले जाते भी दिखे. 

दही चुरा, तिलकुट-लाई के स्वाद के साथ सभी ने पतंगबाज़ी का लुत्फ उठाया. उत्साह ऐसा की ठंड भी उसको कम नही कर सकी. कोहरा भी पिछले दिनों की तुलना में कम होने के कारण पतंगबाजी में कोई रुकावट नही आई. दिन चढ़ने के साथ ही मकर संक्रांति पर भगवान भास्कर ने भी दर्शन दिए और धूप खिल गयी.

पतंगबाजों ने बाहुबली, टाइगर जिंदा है से लेकर राजनैतिक हस्तियों के तस्वीरों के लगे पतंगों को उड़ाया. कही राहुल पतंग ने मोदी पतंग को काटा तो कही शाहरुख ने सलमान पतंग को.

सबने इस त्योहार का जम कर लुत्फ़ उठाया. इन सब के बीच मकर संक्रांति का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ.

Exit mobile version