Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

श्रद्धा और भक्ति के साथ खरना सम्पन्न, 36 घंटे का उपवास शुरू

Chhapra: सूर्योपासना लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन मंगलवार को खरना श्रद्धा, भक्ति और पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इसके साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया है।

खरना को लेकर मंगलवार को सभी व्रतियों ने दिनभर निर्जला उपवास रखा। उसके बाद शाम में अपने आराध्य देव को साक्षी मानकर उन्हीं के सामने खीर, पूरी इत्यादि प्रसाद बनाकर पूजन किया गया।

पूजन करने के बाद दिन भर का उपवास समाप्त कर व्रतियों ने सपरिवार प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ अब से 36 घंट घंटे के निर्जला उपवास पर चले गए हैं। बुधवार की शाम डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर, गुरुवार की सुबह उगते सूर्य देव को प्रणाम किया जाएगा। उन्हें अर्घ्य देने के साथ ही इस पर्व का समापन होगा। इस दौरान अधिकांश घरों में व्रती के सोने के लिए धरती पर ही बिछावन लगाया गया है।

इधर, कुछ ऐसे घर जहां छठ नहीं हो रहा है, वहां खरना का प्रसाद पहुंचाकर ग्रहण किया। दूसरी ओर छठ को लेकर वातावरण पूरी तरह से भक्ति के रंग में रंग गया है। लोगों ने पूजा के लिए घाट तैयार कर लिया है, प्रशासन भी जगह-जगह सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद कर रही है।

Exit mobile version