Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आज से खरमास शुरू, एक माह तक नहीं बजेगी शहनाई

हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है, ताकि वह काम सफलतापूर्वक पूर्ण हो और उसका पूरा लाभ व्यक्ति को प्राप्त हो. हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार जब भी सूर्य गुरु की राशि धनु या मीन राशि में प्रवेश करता है, उस अवधि को खरमास कहा जाता है.

इस बार 13 दिसंबर, शुक्रवार को सूर्योदय के साथ ही खरमास शुरू हो जाएगा. इस दौरान सूर्य पूरे एक माह 14 जनवरी 2020 तक धनु राशि में रहेगा. इस अवधि में कोई भी मांगलिक कार्य जैसे- विवाह, नए घर में गृह प्रवेश, नए वाहन की खरीद, संपत्तियों का क्रय-विक्रय, मुंडन संस्कार आदि नहीं होंगे. 14 जनवरी को जब सूर्य, मकर राशि में प्रवेश करेगा उसी के साथ खरमास समाप्त हो जाएगा.

Exit mobile version