Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

खनुआ नाले के अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन की कार्रवाही जल्द, मापी से हड़कंप

Chhapra: शहर में जल निकासी को लेकर बनाये गए खनुआ नाले के दिन बहुरने की स्थिति में है. एनजीटी का आदेश आने के बाद ठंडे बस्ते में पड़ी खनुआ नाले फ़ाइल अब ना सिर्फ खुल चुकी है. बल्कि उसपर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने खनुआ नाले के पुराने अस्तित्व को वापस लाने और शहर से जल निकासी के लिए मुख्य मार्ग को सुदृढ़ करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया है.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश व जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के आलोक में शहर के खनुआ नाला को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए उसकी मापी का कार्य शुरू हो गया है. मापी शुरू होते देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.

जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में अंचल अधिकारी छपरा सदर विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में छपरा नगर निगम के कर्मियों द्वारा शहर के खनुआनाला को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मापी का कार्य शुरू हो गया है.

वर्षो पूर्व शहर का खनुआ नाला काफी चौड़ा हुआ करता था. लेकिन जगह-जगह उसका अतिक्रमण कर उसे खनुआ नाला से नाली बना दिया गया.

शहर के करीमचक, रूपगंज, साहेबगंज, पुरानी गुड़हट्टी, सिविल कोर्ट, साढ़ा ढाला की ओर जाने वाली नाले की मापी करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

प्रशासन द्वारा सीआई रघुवर दयाल तथा नगर निगम के पांच कर्मियों ने शहर के रूपगंज मुहल्ले की ओर से नाले की मापी शुरू कर दिया है. अंचल अधिकारी के मुताबिक खनुआ नाला रूपगंज के पास 50 फुट चौड़ा है. इसके बाद इन सभी मुहल्लों में गुजरने वाले खनुआ नाले पर अतिक्रमण करने वालों को हटा कर तथा नाले की उड़ाही कर जल निकासी के योग्य बनाया जाएगा.

अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम के आयुक्त अजय कुमार सिन्हा ने भी नगर निगम के कर्मियों की तैनाती की है. खनुआ नाला की मापी शुरू होने से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

Exit mobile version