Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

खनुआ नाला को पुराने स्वरूप में लाने की कवायद, 40 और दुकानें तोड़ी गयीं

Chhapra: NGT न्यायालय के आदेश के आलोक जिला प्रशासन के द्वारा शनिवार को मौना चौक स्थित खनुआ नाला पर निर्मित 40 दुकानों को हटाने का कार्य शुरू किया.

NGT न्यायालय द्वारा खनुआ नाला को पूर्वस्थिति में लाने का आदेश दिया है. इसके लिए नाले पर बनी दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई जिला प्रशासन के द्वारा चलाई जा रही है. प्रशासन के द्वारा पहले चरण में 2, दूसरे चरण में 20, तीसरे चरण में 61 और अब 40 दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.

शहर के ड्रैनेज व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मौना चौक स्थित खनुआ नाला को आरसीसी ड्रेन बनाने का प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा गया है.

वही समाहरणालय से बी सेमिनरी स्कूल तक खनुआ नाला पर वैकल्पिक सड़क बनाने का कार्य भी जारी है.

Exit mobile version