Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कार्तिक पूर्णिमा पर लोगों ने नदियों में लगाई आस्था की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा पर लोगों ने नदियों में लगाई आस्था की डुबकी

Chhapra: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने नदियों में डुबकी लगाई. शहर से लेकर गांव तक सरयू, गंडक और गंगा नदी में लोगों ने डुबकी लगाई और दान किया.

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर और रिविलगंज के आलावे पानापुर के गंडक नदी घाट पर कई स्थानों पर मेला लगा था. जहां लोगों ने जमकर खरीददारी की.

शहर के रावल टोला, तेलपा, सीढी घाट, सोनारपट्टी घाट, के साथ साथ डोरीगंज के दर्जनों घाट पर नदी में स्नान को लेकर दूर दूर से लोग पहुंचे थे. कार्तिक पूर्णिमा पर नदी स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन छठ की तरह घाट पर कोशी भरने की भी परंपरा है.

पानापुर के गंडक नदी के किनारे दर्जनों घाट पर लोगों ने नदी में स्नान किया. इस अवसर पर सारंगपुर में मेला लगा था. जिसमे बच्चों के लिए झूले के साथ साथ बड़ो ने दैनिक जीवन के लोहे और लकड़ी के सामानों की खरीददारी की.

Exit mobile version