Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

परीक्षा केन्द्रों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर मुक्कमल व्यवस्था की गई थी.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया.परीक्षा को लेकर covid-19 के निर्देशों के तहत समाजिक दूरी एवम अनिवार्य रूप से परीक्षार्थियों के लिये मास्क जरूरी था.

परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई थी.जिनके द्वारा परीक्षार्थियों की फोटो ली जा रही थी.

31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जिला मुख्यालय स्थित तीन परीक्षा केन्द्र, लोकमान्य उच्च विद्यालय, न्यू एएनडी उच्च विद्यालय, बड़ा तेलपा एवं तपेश्वर सिंह महाविद्यालय में आयोजित की गई थी. दो पाली में संचालित यह परीक्षा प्रथम पाली पूर्वाह्न 11ः30 बजे से 01ः15 बजे अपराह्न तथा द्वितीय पाली 02 बजे अपराह्न से 4 बजे अपराह्न तक सम्पन्न हुई.

परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 03 स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक, 02 जोनल दण्डाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक, 01 उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

Exit mobile version