Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रामजयपाल महाविद्यालय का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण, काउंटर बंद प्रभारी प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक समय से नही हुए उपस्थित

रामजयपाल महाविद्यालय का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण, काउंटर बंद प्रभारी प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक समय से नही हुए उपस्थित

Chhapra: जेपीयु के कुलपति डा फारुख अली द्वारा गुरुवार को 10.26 पूर्वाह्न में रामजयपाल महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया.

इस दौरान 10.40 बजे तक अर्थशास्त्र विभाग, जन्तुविज्ञान विभाग और वनस्पति विज्ञान विभाग और पुस्तकालय में ताला लटक रहा था. जन्तुविज्ञान विभाग मे छात्राएं एकमा और टेकनिवास से आ गयी थीं लेकिन उसके विभाग में ताला बंद था.

डॉ सत्येंद्र कुमार सिंहा, डॉ नागेश्वर वत्स और विबुध केसरी मे से कोई समय पर उपस्थित नही हुए हालांकि कुछ समय बाद कुलपति जब प्राचार्य कक्ष में थे तब सब लोग मिलने आ गये.

वातायन प्रभारी के इंचार्ज कुमार विश्व विभूति के पास वातायन शाखा की चाभी तक नही थी. पूंछने पर बताया कि चाभी कोई और रखता है. राजनीति शास्त्र विभाग में एक टीचर ए के सरोज उपस्थित थे. परंतु उनके पास समय सारिणी नहीं थी.

इतिहास विभाग में केवल एक गेस्ट टीचर डॉ शिवप्रकाश उपस्थित थे उनके पास भी समय सारिणी नहीं थी.

प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रेम चंद्र यादव का ना तो विभाग खुला था और ना ही महाविद्यालय मे वह उपस्थित थे. हालांकि वे 11.00 बजे महाविद्यालय मे आ गये थे.

विदित हो कि दिघवारा से जन्तुविज्ञान की छात्रा अंजली कुमारी और पीजी की ही छात्रा जिसका अनुक्रमांक 29 है,10.20 बजे ही जन्तुविज्ञान विभाग के समक्ष आकर बैठ गई थी. वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा के के चौधरी के विभाग मे भी ताला बंद था, हालांकि जब कुलपति महोदय प्राचार्य कक्ष में थे तो डा चौधरी भी आ गये थे.

इतिहास विभाग की अध्यक्ष डा अनीता महाविद्यालय मे 11.40 बजे तक नहीं आयी थी. उनका कोई आवेदन भी नहीं आया था.

Exit mobile version