Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जेपीयू के तीन अरब 67 करोड़ के घाटे की बजट पर सीनेट की मुहर

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में विश्वविद्यालय के तीन अरब 67 करोड़ के घाटे की बजट पर मुहर लगी. वही सीनेट ने छपरा मेडिकल कॉलेज को 25 एकड़ जमीन देने पर निर्णय लिया. वित्तीय वर्ष 2017-18 का तीन अरब 67 करोड़ 8 लाख 75909 रूपये (3670875909) के बजट पर विस्तार से चर्चा के बाद इसे पास कर दिया गया.

बजट का प्रस्ताव प्रतिकुलपति प्रो. अशोक झा ने रखा. प्रतिकुलपति ने बजट अभिभाषण में वित्तीय वर्ष 2017 -18 के संशोधित बजट में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के कार्यबल, स्थापना व्यय, पेंशन, व सेवांत लाभ, विभिन्न मदों का बकाया विभिन्न मदों पर व्यय विकास मद व विवि आय की चर्चा की. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के बजट में तीन अरब 67 करोड़ 8 लाख 909 रुपये (3670875909) में विश्वविद्यालय को विभिन्न श्रोत से 12 करोड़ 36 लाख 22 हजार 217 रूपये(123622217) आय के रूप में प्राप्त होगा. जिसमें शिक्षकों के वेतन मद में 63 करोड़ 80 लाख 89 हजार 760 रुपये (638089760) एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी के वेतन मद में 26 करोड़ 26 लाख 10 हजार 242 रुपये (262610242) खर्च होंगे.

इस तरह विश्वविद्यालय का तीन अरब 67 करोड़ 8 लाख 75 हजार 909 रुपये के घाटे का बजट पास किया गया.

 

 

 

Exit mobile version