Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

JPU: नेक से मूल्यांकन एवं ग्रेडिंग को लेकर हुई बैठक

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सिवान एवं गोपालगंज में संचालित होने वाली अंगीभूत व संबद्ध कालेजों में एसेसमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल (नेक) से मूल्यांकन एवं ग्रेडिंग के लिए बैठक हुई। सीनेट हाल में कुलपति प्रो. फारूक अली की अध्यक्षता में हुई बैठक में जैक की ग्रेडिंग के लिए तैयारी कर रहे कालेजों में इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूआइसी) का गठन अनिवार्य रूप से करने का आदेश दिया गया। इसके तहत 50 तरह की कमेटी गठित होगी। यह सेल कालेज में आंतरिक गुणवत्ता पर नजर रखेगी। इसी के साथ अकादमिक अपग्रेडेशन के लिए भी काम करेगी। आइक्यूआइसी के संयुक्त निदेशक डा. राजेश नायक ने कहा कि आइक्यूआइसी के लिए विभिन्न कमेटियों के गठन की आवश्यकता है। इसमें सबसे अधिक आवश्यकता विभागों के रिकार्ड मेनटेन किए जाने की है। कोड आफ कन्डक्ट के लिए भी एक कमेटी की आवश्यकता है। इसपर कुलपति ने सीनियर डीन प्रो. गजेंद्र कुमार और आइक्यूआइसी के निदेशक प्रो. यूएस ओझा को अधिकृत किया कि आप सबसे बात करके और कमेटी का गठन करें। वीसी ने कहा कि नैक से ग्रेडिंग में जो भी ग्रेड आवे लेकिन हम नेक एकीडेशन के लिए अप्लाई जरूर करेंगे। बैठक का संचालन समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. हरिश्चंद्र ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. यूएस ओझा ने किया। इसके पूर्व एनएसएस की स्वयसेविका ने स्वागत गीत एवं कुलगीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर में मानविकी डीन प्रो. गजेंद्र कुमार, सोशल साइंस डीन प्रो. आरडी राय माइस डीन प्रो. उदय अरविंद, वित्त परामर्शी आईटी सेल के डा. धनंजय आजाद, पीजी हिन्दी विभाग की हेड डा. अनिता, जविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. राणा विकम, स्नातकोत्तर भीतिक विभाग के हेडा महेंद्र सिंह पीजी मनोविज्ञान विभाग की हेड डा. पूनम सिंह, पीजी भूगोल विभाग की हेड डॉ. वीरेंद्र कुमार, पीजी गणित विभाग के डेटा अशोक कुमार, पीजी दर्शन शास्त्र के हेड प्रो. रामनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे।

Exit mobile version