Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

JPU में छात्रसंघ चुनाव पुनः कराने के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर

Chhapra: छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्थगित छात्र संघ चुनाव का मामला अब पटना हाईकोर्ट पहुंच गया है. स्थगित छात्रसंघ चुनाव को लेकर आरएसए की छात्र नेत्री समेत अन्य नेताओं ने इसके खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका डाली है. पटना हाईकोर्ट में याचिका डाल कर हाई कोर्ट से छात्र संघ चुनाव पुनः कराने का आदेश देने के लिए अपील की गई है. अब 10 अप्रैल को हाई कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होनी है.

RSA नेताओं ने कहा कि राजनीतिक दबाव में आकर चुनाव स्थगित किये गए हैं. RSA का। कहना है कि कुलपति ने गलत आरोप लगाकर छात्र संघ चुनाव को रद्द कर दिया, जबकि इससे पहले विश्वविद्यालय के हाई लेवल कमिटी ने संबंधित सभी आरोपों को गलत पाया था.

वही RSA के संयोजक विवेक कुमार ने बताया कि मामला हाईकोर्ट में चला गया है. अब जेपीयू में छात्रसंघ चुनाव पुनः होकर रहेगा, न्याय की जीत होकर रहेगी. वही संगठन के इन अन्य नेता ने बताया कि चुनावों में लगभग सीटों पर RSA से का कब्जा था लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा गलत आरोप लगाकर चुनाव को रद्द कर दिए गए.

Exit mobile version