Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

JPU: 2020-22 फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने का शेड्यूल जारी, 3 नवंबर से ऑनलाइन भरा जाएगा फॉर्म

Chhapra : तीन नवंबर से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2020-22 का परीक्षा फार्म ऑनलाइन मोड में भरा जायेगा. एक नवंबर तक कॉलेजों में छठ को लेकर अवकाश है. ऐसे में कॉलेज खुलते ही फार्म भरने से संबंधित गतिविधियां शुरू हो जायेंगी. विदित हो कि इस परीक्षा में छपरा, सीवान व गोपालगंज के पीजी कॉलेजों तथा जेपीयू के 17 पीजी विभागों में नामांकित छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि आठ नवंबर तक निर्धारित है. वहीं प्रथम सेमेस्टर के लिए सैद्धांतिक विषयों के लिए सात सौ रुपये, वहीं सैद्धांतिक व प्रायोगिक विषयों के लिए नौ सौ रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करना है. वहीं फार्म ऑनलाइन भरने के बाद उसकी एक प्रति डाउनलोड कर उसके साथ स्नातक उत्तीर्ण परीक्षा का अंक पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन प्रमाणपत्र आदि कागजात को संलग्न कराकर विभागों में सत्यापित कराना होगा. जिसके बाद फार्म स्वीकार किया जायेगा.

Exit mobile version